संक्षिप्त परिचय:
लेखन एक कला है जो स्वतः उत्पन्न होती है। लेखन माँ शारदे का आशीर्वाद है, जो अपनी लेखनी से अपनी पहचान स्वयं बना लेता है।
नाम: महाश्वेता सिंह राजे
जन्म तिथि: 11/04/1989
जन्म स्थान: घुश्मेश्वर नाथ मंदिर के समीप ग्राम डभियार (प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश)
पिता: श्री राजेंद्र बहादुर सिंह
माता: श्रीमती शकुंतला सिंह
गुरु: श्री श्री 108 बाबा भगवान दास जी
पति: श्री सत्येंद्र बहादुर सिंह
संतान: अभिराज सिंह (ॐ)
शिक्षा: एम.ए., बी.एड.
वर्तमान कार्य: शिक्षक (बेसिक शिक्षा विभाग)
कविता, कहानी, लेख
विविध समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित –
पत्रकार सुमन, न्यूज़ स्टैंडर्ड, साहित्य दर्पण, परछाई पत्रिका आदि।
जीवन लक्ष्य:
समाज सेवा तथा अपनी कविता, कहानी और लेखन के माध्यम से समाज को सही दिशा में प्रेरित करना।